*मानो या ना मानो*

  #सच्ची_घटना - 1

आज 11 मई 2020 को मेरे ऑफिस में एक क्लाइंट आये थे उन्होंने अपने एक परिचित से मुझे मोबाइल से बात करने की विनती की, कहा वो कुछ ज्यादा ही परेशान है। मैंने बात की जिसका सारांश कुछ इस प्रकार है :-



लगभग दो साल पहले एक सरकारी डॉक्टर और उनकी पत्नी टाटा शिफ्ट हुए, उनकी शादी को एक साल हुए थे, उनका ट्रांसफर टाटा हुआ था , वहां उन्होंने किराये का एक फ्लैट रेंट पर लिया और हस्बैंड-वाइफ रहने लगे, अब डॉक्टर की ड्यूटी तो जानते ही हैं कभी-कभी नाईट ड्यूटी भी करनी पड़ती है, वाइफ घर पर अकेली होती, ऐसा बहुतों के साथ होता है कोई नई बात तो नही है लेकिन जो डॉक्टर साहब की वाइफ है वो रात में कभी-कभी डर जाती उनको लगता के उनके सर के पास कोई बूढ़ी औरत बैठी हुई है, वो चौक कर उठ जाती वहां कोई नही होता, शुरुआत में वो सोचती ये उनका वहम होगा लेकिन अक्सर ऐसा होने लगा, एक रात उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके सर पर बड़े प्यार से कोई हाथ फेर रहा है, वो जैसे ही आँख खोली एक बूढ़ी औरत उसके सामने बैठी नज़र आई, वो चीखने लगी। लाइट जलाते ही वहां कोई नही था पर वो बहुत ज्यादा डर गई, उसने अपने हस्बैंड को फ़ोन किया उनके पति आये उसे समझाया कि ये सब कुछ नही होता है (आप सभी में से भी बहुत कोई होंगे जो इसे अंधविश्वास मानेंगे) अब वो तो ज़िद पर अड़ गई के मुझे इस घर पर नही रहना है। वो बोले ठीक है मैं दूसरा घर देखता हूँ, अब उन्हें ड्यूटी से फुर्सत मीले तब तो घर ढूंढेगे, बात आये गए हो गई वो अब भी किसी तरह डर के साये में उस घर में रह रही थी, एक दिन उन्हें पड़ोसियों से पता चला कि जिस फ्लैट में वो रह रही है उसी फ्लैट में फ्लैट मालिक कि माँ की मृत्यु हुई थी, उसके बाद जो भी फ्लैट में आते उनका हाल बुरा हो जाता, इनके पहले एक कंपनी का ऑफिस उस फ्लैट में था वो कंपनी डूब गया, उसके पहले एक परिवार रहता था उसकी भी परेशानियों के अम्बार लग गए थे, ये बात इन्हें बहुत देर से पता चला, लगभग 2 साल बीत गए, इन 2 सालों में डॉक्टर साहब की पत्नी का दो बार मिसकरेज हो गया कभी 1 महीने पर तो कभी 3 महीने पर, यानी 3 सालों में ये माँ नही बन पाई, रो-रोकर इनका बुरा हाल है, इन्हें जब ये सब पता चला तो इन्होंने वहां नवरात्र भी किया पर उससे उस आत्मा का प्रकोप कम तो हुआ पर पूरी तरह से खत्म नही हुआ, आप सभी मित्र सोचेंगे क्यों ? तो मैं आपको बताता हूं वो फ्लैट किसका था, तो भाई उस बूढ़ी औरत का जिसकी आत्मा वहां भटक रही है, अब घर उसका तो वो भला क्यों जाए, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं या तो उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई होगी या उनके साथ कोई जुल्म हुआ होगा या फिर कुछ और,,,।



तो इसका उपाय क्या है? इसका उपाय ये है कि किरायदार को यहां से जल्द-से-जल्द घर बदल लेना चाहिए और मकान मालिक को ही सोच-समझकर उपाय करना चाहिए वो जो करे। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या उस डॉक्टर दंपत्ति को किराये का मकान आसानी से मिल जाएगा ? तो इसका जवाब है - नही, क्योंकि वो स्त्री लगभग दो सालों से वहां है और वो आत्मा दो संतान भी उसकी लील चुकी है वो उसे इतना आसानी से नही छोडने वाली। उनलोगों के द्वारा कोई विशेष उपाय करने पर वो उस फ्लैट से निकल पाएंगे, उसके बाद भी उन्हें कुछ सावधानियां बरतनी होगी। 



अब आप सभी ये सोच रहे होंगे कि इतनी गहराई से मैं आप सभी को ये सच्ची घटना का वर्णन क्यों कर रहा हूं ? तो इसका कारण ये है कि आप कोई घर बना रहे हैं या घर किराये पर ले रहे हैं या फिर घर खरीद रहे हैं उसका किसी विद्वान ज्योतिष के द्वारा वास्तु जरूर चेक कराएं ।



आगे की घटना क्रमशः,,,- सूरज शास्त्री।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

💀एक भटकती हुई प्रेतात्मा💀

🏭 फैक्ट्री में वास्तु - दोष