*मानो या ना मानो*
#सच्ची_घटना - 1 आज 11 मई 2020 को मेरे ऑफिस में एक क्लाइंट आये थे उन्होंने अपने एक परिचित से मुझे मोबाइल से बात करने की विनती की, कहा वो कुछ ज्यादा ही परेशान है। मैंने बात की जिसका सारांश कुछ इस प्रकार है :- लगभग दो साल पहले एक सरकारी डॉक्टर और उनकी पत्नी टाटा शिफ्ट हुए, उनकी शादी को एक साल हुए थे, उनका ट्रांसफर टाटा हुआ था , वहां उन्होंने किराये का एक फ्लैट रेंट पर लिया और हस्बैंड-वाइफ रहने लगे, अब डॉक्टर की ड्यूटी तो जानते ही हैं कभी-कभी नाईट ड्यूटी भी करनी पड़ती है, वाइफ घर पर अकेली होती, ऐसा बहुतों के साथ होता है कोई नई बात तो नही है लेकिन जो डॉक्टर साहब की वाइफ है वो रात में कभी-कभी डर जाती उनको लगता के उनके सर के पास कोई बूढ़ी औरत बैठी हुई है, वो चौक कर उठ जाती वहां कोई नही होता, शुरुआत में वो सोचती ये उनका वहम होगा लेकिन अक्सर ऐसा होने लगा, एक रात उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके सर पर बड़े प्यार से कोई हाथ फेर रहा है, वो जैसे ही आँख खोली एक बूढ़ी औरत उसके सामने बैठी नज़र आई, वो चीखने लगी। लाइट जलाते ही वहां कोई नही था पर वो बहुत ज्यादा डर गई, उसने अपने हस्बैंड को फ़ोन किया उनके पति आये ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें