संदेश

💀एक भटकती हुई प्रेतात्मा💀

चित्र
*नमस्कार मित्रों 🙏,* *मैं सूरज शास्त्री* आज आपलोगों को आज (दिनांक:- 13 मई 2024) को हुए सत्य घटना के बारे कुछ बताना चाहता हूं। मैं अपने ऑफिस से शाम 8:30 बजे अपने मित्रों से मिलने निकला तभी मेरे एक मित्र का फोन आया, जो असर्फी हॉस्पिटल के पास ही रहते हैं, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हैं जिनको लगभग 2 घंटे से एक प्रेत का आवेश आया हुआ है और वो उटपटांग हरकत कर रहा है, तो मैंने मजाक के लहजे में कहा तो बताए मैं क्या करूं,,,😃 उन्होंने कहा आप (सूरज शास्त्री) यहां आ सकते हैं, तो मैंने कहा अभी मेरे पास समय तो नहीं है, फिर उन्होंने कहा के आ जाते तो बहुत अच्छा होता, जिस व्यक्ति को प्रेत का आवेश आया है वो कुर्सी पर बैठा है लेकिन अपना हाथ - पांव पटक रहा है। 8 से 10 लोग उसको मिल कर संभाल नहीं पा रहे हैं। फिर मैंने पूछा की क्या बात है विस्तार से बताएं।  उन्होंने कहा :- एक व्यक्ति जो असर्फी हॉस्पिटल के पास एक अपार्टमेंट में ऊपर रेंट पर कुछ लोगों के साथ रहते हैं। वो अभी लगभग 2 घंटे पहले ऊपर गए और उसके बाद कुछ अजीब हरकत करने लगे, पटकाने लगे आदि। हमलोगों को शक है की कोई प्रेतात्मा का आवेश आ गया है। ...

🏭 फैक्ट्री में वास्तु - दोष

#वास्तु-शास्त्र दिनांक 26 जुलाई 2020 को मैं एक क्लाइंट के नई फैक्टरी का वास्तु विजिट हेतु गया हुआ था वो क्रेसर मशीन बैठाने वाले हैं मैंने पहले उस खाली जमीन का निरीक्षण किया काफी लंबी-चौड़ी जमीन थी, उसके बाद मुझे उसके एक कोने में कुछ गड़बड़ी होने का एहसास हुआ, काफी देर पूरे जमीन का निरीक्षण करने के बाद मैंने उस जमीन का नक्शा तैयार किया, उसके बाद वास्तु शास्त्र के अनुसार मैंने फैक्टरी का प्लान तैयार कर अपने क्लाइंट को दिया और जिस गड़बड़ी का एहसास मुझे हुआ था उसका उपाय मैंने बता दिया, मेरे क्लाइंट ने नक्शा देखने के बाद काफी देर तक अपनी सारी संकाओं का समाधान मुझसे पूछा। उनके संतुष्ट हो जाने के बाद फिर उनके छोटे भाई ने मुझसे पूछा की :-  एक बात बताइए शास्त्री जी किसी जमीन में कुछ दोष हो तो आप बता सकते हैं।  मैं उनकी बात समझ रहा था। (पहली बात तो ये थी कि मैं उनलोगों की नजर में एक ज्योतिष था, ये अलग बात है कि मैं उसके साथ एक तंत्र विशेषज्ञ भी हूं, ये बात वो नही जानते थे) मैंने कहा :- बिल्कुल सिर्फ बता ही नही सकता बल्कि उस दोष का निराकरण भी कर सकता हूँ। फिर मैंने उन्हें बताया कि आपके जमीन ...

*मानो या ना मानो*

  #सच्ची_घटना - 1 आज 11 मई 2020 को मेरे ऑफिस में एक क्लाइंट आये थे उन्होंने अपने एक परिचित से मुझे मोबाइल से बात करने की विनती की, कहा वो कुछ ज्यादा ही परेशान है। मैंने बात की जिसका सारांश कुछ इस प्रकार है :- लगभग दो साल पहले एक सरकारी डॉक्टर और उनकी पत्नी टाटा शिफ्ट हुए, उनकी शादी को एक साल हुए थे, उनका ट्रांसफर टाटा हुआ था , वहां उन्होंने किराये का एक फ्लैट रेंट पर लिया और हस्बैंड-वाइफ रहने लगे, अब डॉक्टर की ड्यूटी तो जानते ही हैं कभी-कभी नाईट ड्यूटी भी करनी पड़ती है, वाइफ घर पर अकेली होती, ऐसा बहुतों के साथ होता है कोई नई बात तो नही है लेकिन जो डॉक्टर साहब की वाइफ है वो रात में कभी-कभी डर जाती उनको लगता के उनके सर के पास कोई बूढ़ी औरत बैठी हुई है, वो चौक कर उठ जाती वहां कोई नही होता, शुरुआत में वो सोचती ये उनका वहम होगा लेकिन अक्सर ऐसा होने लगा, एक रात उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके सर पर बड़े प्यार से कोई हाथ फेर रहा है, वो जैसे ही आँख खोली एक बूढ़ी औरत उसके सामने बैठी नज़र आई, वो चीखने लगी। लाइट जलाते ही वहां कोई नही था पर वो बहुत ज्यादा डर गई, उसने अपने हस्बैंड को फ़ोन किया उनके पति आये ...