संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Contact Number:-

चित्र

💀एक भटकती हुई प्रेतात्मा💀

चित्र
*नमस्कार मित्रों 🙏,* *मैं सूरज शास्त्री* आज आपलोगों को आज (दिनांक:- 13 मई 2024) को हुए सत्य घटना के बारे कुछ बताना चाहता हूं। मैं अपने ऑफिस से शाम 8:30 बजे अपने मित्रों से मिलने निकला तभी मेरे एक मित्र का फोन आया, जो असर्फी हॉस्पिटल के पास ही रहते हैं, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हैं जिनको लगभग 2 घंटे से एक प्रेत का आवेश आया हुआ है और वो उटपटांग हरकत कर रहा है, तो मैंने मजाक के लहजे में कहा तो बताए मैं क्या करूं,,,😃 उन्होंने कहा आप (सूरज शास्त्री) यहां आ सकते हैं, तो मैंने कहा अभी मेरे पास समय तो नहीं है, फिर उन्होंने कहा के आ जाते तो बहुत अच्छा होता, जिस व्यक्ति को प्रेत का आवेश आया है वो कुर्सी पर बैठा है लेकिन अपना हाथ - पांव पटक रहा है। 8 से 10 लोग उसको मिल कर संभाल नहीं पा रहे हैं। फिर मैंने पूछा की क्या बात है विस्तार से बताएं।  उन्होंने कहा :- एक व्यक्ति जो असर्फी हॉस्पिटल के पास एक अपार्टमेंट में ऊपर रेंट पर कुछ लोगों के साथ रहते हैं। वो अभी लगभग 2 घंटे पहले ऊपर गए और उसके बाद कुछ अजीब हरकत करने लगे, पटकाने लगे आदि। हमलोगों को शक है की कोई प्रेतात्मा का आवेश आ गया है। ...