🏭 फैक्ट्री में वास्तु - दोष
#वास्तु-शास्त्र दिनांक 26 जुलाई 2020 को मैं एक क्लाइंट के नई फैक्टरी का वास्तु विजिट हेतु गया हुआ था वो क्रेसर मशीन बैठाने वाले हैं मैंने पहले उस खाली जमीन का निरीक्षण किया काफी लंबी-चौड़ी जमीन थी, उसके बाद मुझे उसके एक कोने में कुछ गड़बड़ी होने का एहसास हुआ, काफी देर पूरे जमीन का निरीक्षण करने के बाद मैंने उस जमीन का नक्शा तैयार किया, उसके बाद वास्तु शास्त्र के अनुसार मैंने फैक्टरी का प्लान तैयार कर अपने क्लाइंट को दिया और जिस गड़बड़ी का एहसास मुझे हुआ था उसका उपाय मैंने बता दिया, मेरे क्लाइंट ने नक्शा देखने के बाद काफी देर तक अपनी सारी संकाओं का समाधान मुझसे पूछा। उनके संतुष्ट हो जाने के बाद फिर उनके छोटे भाई ने मुझसे पूछा की :- एक बात बताइए शास्त्री जी किसी जमीन में कुछ दोष हो तो आप बता सकते हैं। मैं उनकी बात समझ रहा था। (पहली बात तो ये थी कि मैं उनलोगों की नजर में एक ज्योतिष था, ये अलग बात है कि मैं उसके साथ एक तंत्र विशेषज्ञ भी हूं, ये बात वो नही जानते थे) मैंने कहा :- बिल्कुल सिर्फ बता ही नही सकता बल्कि उस दोष का निराकरण भी कर सकता हूँ। फिर मैंने उन्हें बताया कि आपके जमीन ...